जब भी हाइमन (Hymen) का ज़िक्र आता है, तो सबसे पहले लोगों के दिमाग में सेक्स का ख्याल आता है। क्या हाइमन के टूटने का मतलब सिर्फ यही है कि महिला ने पहली बार शारीरिक संबंध बनाए हैं? आजकल यह सवाल न केवल महिलाओं, बल्कि पुरुषों के मन में भी अक्सर उठता रहता है। समाज में हाइमन को लेकर कई मिथ और धारणाएं प्रचलित हैं। लेकिन क्या यह सच में वैसा ही है जैसा लोग सोचते हैं या फिर कुछ और भी है जानेनेगे इस आर्टिकल मे ।
हाइमन ( Hymen ) क्या होता है ?
हाइमन एक पतली झिल्ली (membrane ) होती है जो योनि के प्रवेश द्वार पर स्थित होती है। हाइमन पूरी तरह से बंद नहीं होती, इसमें एक छोटा सा छेद होता है जिससे मासिक धर्म (mensuration cycle) का रक्त बाहर निकल सके। यह झिल्ली (membrane ) जन्म से ही हर महिला के शरीर का हिस्सा होती है। लेकिन इसका आकार और मोटाई सभी महिलाओं में अलग-अलग होती है। उपर तस्वीर मे हाइमन ( Hymen ) के प्रकार को दिखाया गया है।
हाइमन ( Hymen ) के टूटने के कारण
अब हम उस सवाल का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करते है जो ज्यादातर लोगों के मन में होता है। क्या हाइमन सिर्फ सेक्स करने से टूटता है? इसका जवाब है, नहीं बिल्कुल नहीं। हाइमन के टूटने के कई और भी अन्य कारण हो सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं:
फिजिकल एक्टिविटीज (Physical activities) : कई बार खेल-कूद, साइकिलिंग, घुड़सवारी, या जिम्नास्टिक जैसी शारीरिक गतिविधियों के दौरान जांघों बार बार खिंचाव आता है जिससे योनि पर दबाव पड़ता है, जिससे हाइमन में दरार आ सकती है या टूट सकती है ।
अक्सीडेंटल इंजरी (Accidental injury) : कभी कभी किसी चोट या दुर्घटना के कारण भी हाइमन में दरार आ सकती या टूट सकती है। जैसे कि एका एक गिरने से या किसी भारी वस्तु के कारण योनि पर चोट लगने से।
मासिक धर्म कप या टैम्पोन का प्रयोग (Mensuration cup and Tampon ) : मासिक धर्म के दौरान कई महिलाएं टैम्पोन या मासिक धर्म कप का उपयोग करती हैं। इनको योनि के अंदर डालने से भी हाइमन टूट सकता है l यह ज्यादा तब होता है जब गलत आकार का कप उपयोग किया जाता है । यदि ये चीजें सही तरीके से न डाली जाएं, तब भी हाइमन पर दबाव पड़ सकता है जिससे हाइमन ब्रेक हो सकती है ।
योनि की सफाई (During cleaning of Vagina) : कुछ महिलाएं योनि की सफाई के लिए अंदर तक पानी या अन्य पदार्थों का उपयोग करती हैं। इस प्रक्रिया के दौरान भी नाजुक हाइमन टूट सकता है ।
शारीरिक संबंध (Sexual intercourse) : हालांकि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान हाइमन टूट (break) सकता है, लेकिन यह केवल एक कारण है। पहली बार संबंध बनाने पर योनि में प्रवेश के दौरान हाइमन में दरार आ सकती है और टूट सकती । लेकिन यह सभी के साथ नहीं होता, क्योंकि कुछ महिलाओं का हाइमन लचीला (Flexible) होता है, जो आसानी से नहीं टूटता, तो ऐसा कहना बिलकुल गलत है की शारीरिक संबंध से हाइमन टूट ही जाती है ।
वर्जिनिटी और हाइमन मिथक ( Myth about Hymen and Virginity)
हमारे समाज में हाइमन को वर्जिनिटी से जोड़कर देखा जाता है। लोगों को लगता है की अगर किसी महिला का हाइमन टूट गया है, तो उसे गैर-शुद्ध या अनैतिक है। लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत है। हाइमन का टूटना या न टूटना महिला की शारीरिक पवित्रता का मापदंड नहीं हो सकता। यह सिर्फ एक शारीरिक स्थिति है, जो कई कारणों से हो सकती है।
Comments
Post a Comment